BAAN Faq's is a collection of frequently asked questions about BAAN. If you have any questions that are not answered here, please feel free to contact us.
बिहार में लगभग एक दशक से नवोदय से निकले एलुमनी के लिए कई संगठन उभरे, सबों ने अपने ढंग से काम किया। लेकिन संगठित नहीं होने की वजह से वो सीमित इलाकों में सिमट कर रह गए। ऐसे में एक राज्यस्तरीय, व्यापक, लोकतांत्रिक और पारदर्शी संगठन की जरूरत अर्से से महसूस हो रही थी। लगभग ढाई वर्षों तक अलग-अलग स्कूल और एलुमनी के साथ विचार-विमर्श के बाद BAAN (Bihar Alumni Association of Navodaya) का गठन किया गया।
Viewबिहार में लगभग एक दशक से नवोदय से निकले एलुमनी के लिए कई संगठन उभरे, सबों ने अपने ढंग से काम किया। लेकिन संगठित नहीं होने की वजह से वो सीमित इलाकों में सिमट कर रह गए। ऐसे में एक राज्यस्तरीय, व्यापक, लोकतांत्रिक और पारदर्शी संगठन की जरूरत अर्से से महसूस हो रही थी। लगभग ढाई वर्षों तक अलग-अलग स्कूल और एलुमनी के साथ विचार-विमर्श के बाद BAAN (Bihar Alumni Association of Navodaya) का गठन किया गया।
View
BAAN का मिशन है एक जीवंत और समावेशी पूर्व छात्र समुदाय का निर्माण और नेतृत्व करना, जो एक-दूसरे के साथ और जवाहर नवोदय विद्यालय के साथ गहरे और मजबूत संबंधों को बढ़ावा देने के लिए चिरकाल तक प्रतिबद्ध रहे ।
View
BAAN का विज़न यह है कि बिहार नवोदय के पूर्व छात्र समुदाय के प्रत्येक सदस्य की विविध और बदलती आवश्यकताओं को पूरा किया जाए, और एक दूसरे के बीच और जवाहर नवोदय विद्यालय के बीच संबंधों को मजबूत करने के अवसर बनाए जाएं।
View
BAAN एक लोकतांत्रिक संगठन है, जहां हर वर्ष चुनाव का नियम है। और चुने गए लोगों को संस्था को सुचारू रूप से चलाने की जिम्मेदारी दी जाती है। BAANके चुनाव के लिए पहले से ही मतदान की तारीख तय कर दी जाती है। उसके बाद चुनाव कमेटी का गठन होता है। चुनाव कमेटी नामांकन से लेकर चुनाव के नतीजों तक पूरी कार्यवाही के लिए जवाबदेह होती है। चुनाव पूरी तरह से निश्पक्ष और पारदर्शी होता है। हम सब के लिए ये गर्व की बात है देश भर के विभिन्न नवोदय एलुमनी संगठनों में BAAN पहला संगठन है जिसने मतदान के जरिए नए नेतृत्व का चुनाव निर्विवादित ढंग से किया है।
View
जो भी व्यक्ति बिहार के किसी भी नवोदय का एलूमनी है स्वतः ही BAAN का प्राइम सदस्य माना जाता है। इसके लिए उन्हें बस ख़ुद से संबंधित बुनियादी जानकारी एक फ़ॉर्म के जरिए देनी होती है। इस डेटाबैंक का इस्तेमाल दोनों तरफ से होता है। अगली बार जब आप किसी एलुमनी के लिए बारे में पता करना चाहें तो ये संभव है। साथ ही BAAN समय-समय पर होने वाली विभिन्न गतिविधियों की जानकारी अपने सदस्यों को देता रहे और छात्र-छात्राओं को उनके भविष्य से जुड़ी जानकारियाँ उपलब्ध कराता रहे। और इस तरह से BAAN उनकी पढ़ाई और रोज़गार संबंधी मामलों में उनकी हरसंभव मदद कर सके।
अगर आप BAAN की निर्णय संबंधी प्रक्रिया या इसके पदाधिकारी बनना चाहते हैं तो आपको BAAN का आजीवन सदस्य बनना होगा जिसका एकमुश्त शुल्क मात्र 10 हजार रुपये है । आजीवन सदस्य BAAN के चुनावी प्रक्रिया मे भाग ले सकते हैं, इसके अध्यक्ष , सचिव, कोषाध्यक्ष बन सकते हैं । यह शुल्क आजीवन सदस्य बनने के लिए सर्वसम्मति से निर्धारित किया गया है। ये इसलिए भी जरूरी है ताकि संस्था सुचारू रूप से चल सके।
BAAN मानती है की जिस नवोदय ने हमें 7 सालों तक निःशुल्क शिक्षा, भोजन और वस्त्र आदि दिया, हमें क़ाबिल बनाया, तो ऐसे में हमारी ज़िम्मेदारी है की वहाँ से निकालने वाले छात्रों के लिए स्वेक्षा से छोटा सा अंशदान दें ।
View
BAAN के सदस्य बनने के लिए नीचे दिए लिंक को मोबाईल या कंप्युटर पर fill कर दें , इसमें मुश्किल से आपका 5 मिनट समय लगेगा ।
View
नहीं , BAAN का सदस्य बनने के लिए कोई आयु सीमा नहीं है । हर नवोदयन जो बिहार के नवोदय में पढ़ाई की हो या फिर बिहार उनकी कर्मभूमि हो , BAAN का सदस्य बन सकते हैं ।
View
हाँ , आप BAAN का सदस्य बन सकते हैं । हर नवोदयन जो बिहार के नवोदय में पढ़ाई की हो या फिर बिहार उनकी कर्मभूमि हो , BAAN का सदस्य बन सकते हैं ।
View
हाँ, आप BAAN का सदस्य बन सकते हैं । BAAN का सदस्य बनने के लिए किसी भी तरह की न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता की वाध्यता नहीं है । हर नवोदयन जो बिहार के नवोदय में पढ़ाई की हो या फिर बिहार उनकी कर्मभूमि हो , BAAN का सदस्य बन सकते हैं ।
View
BAAN के दो बैंक खाते हैं एक current खाता और दूसरा बचत खाता । BAAN अपने सारे कार्यों का सम्पादन current खाते से करता है और बचत खाते में इसके संस्थापक सदस्यों द्वारा दी गई राशि जमा की गई है BAAN की निधि राशि के रूप में ।
View
BAAN के खाते का संचालन BAAN की वित्तीय कमिटी के देख रेख में वित्तीय नियम के तहत BAAN के अध्यक्ष , सचिव एवं कोषाध्यक्ष संयुक्त रूप से करते हैं ।
View
हाँ, BAAN के खाते का ऑडिट प्रत्येक वित्तीय वर्ष लेखा परीक्षकों द्वारा किया जाता है । BAAN बिहार सरकार और भारत सरकार से पंजीकृत संस्था है जो भारत और बिहार के सारे नियम कानूनों का पालन करता है ।
View
हाँ, BAAN अपना आयकर रिटर्न प्रत्येक वर्ष दायर करता है । BAAN को आयकर विभाग से PAN कार्ड दिया गया है और BAAN की आय पर कोई कर नहीं लगता है क्यूंकी BAAN आयकर के 12A और 80G नियम के तहत रेजिस्टर्ड संस्था है ।
View
ALUMNI FEST 2025 की तिथि बान के सारे सदस्यों ( बान 1 , बान 2 व्हाट्सप्प समूह , संस्थापक व्हाट्सप्प समूह ) के द्वारा वोटिंग करके के बहुमत से किया गया । बान के सदस्य बिहार के सभी 39 नवोदय से हैं ।
View
कृपया नीचे दिए गए लिंक पर जाकर के रेजिस्ट्रैशन करें
BAAN की मंशा है की बिहार के सभी 39 नवोदय के एलुमनी साथ आएं और आपसी सहयोग के दम पर एक मजबूत संगठन का संचालन करें। सभी नवोदय के एलुमनी इसके सदस्य हों। आपकी जानकारी के लिए आज सभी 39 नवोदय विद्यालयों में BAANके कोऑर्डिनेटर हैं, जिन्हें उनकी सहमति के बाद ही ये जिम्मेदारी दी गई है। हमारा प्रयास है की सभी स्कूल के अपने एलुमनी संगठन लोकतांत्रिक तरीके से चुने जाएं ताकि BAAN का लोकतांत्रिक ढाँचा और मजबूत हो। ताकि पूरा बिहार नवोदय परिवार समावेशी, लोकतांत्रिक और आपसी भाईचारे के अपने नवोदय संकल्प को मजबूत कर सकें।
दोस्तों, कोई भी संस्था एक दिन में नहीं बनती, सालों की अथक साधना के बाद BAAN जैसी संस्था तैयार होती है। हर लोकतांत्रिक संस्था की तरह यहां भी बदलाव और सुधार जैसी प्रक्रिया समय-समय पर जरूरत के हिसाब से सर्वसम्मति से होती हैं और आगे भी होती रहेंगी। इसके लिए जरूरी है कि हम सब एक-दूसरे का हाथ थामें और साथ चलें। BAAN सबों को साथ लेकर चलने और लोकतांत्रिक तरीके से सबके विचारों को समाहित करने के लिए सतत प्रयासरत है।
जय नवोदय, जय BAAN!
ViewNeed more help? Call us now