जो भी व्यक्ति बिहार के किसी भी नवोदय का एलूमनी है स्वतः ही BAAN का प्राइम सदस्य माना जाता है। इसके लिए उन्हें बस ख़ुद से संबंधित बुनियादी जानकारी एक फ़ॉर्म के जरिए देनी होती है। इस डेटाबैंक का इस्तेमाल दोनों तरफ से होता है। अगली बार जब आप किसी एलुमनी के लिए बारे में पता करना चाहें तो ये संभव है। साथ ही BAAN समय-समय पर होने वाली विभिन्न गतिविधियों की जानकारी अपने सदस्यों को देता रहे और छात्र-छात्राओं को उनके भविष्य से जुड़ी जानकारियाँ उपलब्ध कराता रहे। और इस तरह से BAAN उनकी पढ़ाई और रोज़गार संबंधी मामलों में उनकी हरसंभव मदद कर सके।
अगर आप BAAN की निर्णय संबंधी प्रक्रिया या इसके पदाधिकारी बनना चाहते हैं तो आपको BAAN का आजीवन सदस्य बनना होगा जिसका एकमुश्त शुल्क मात्र 10 हजार रुपये है । आजीवन सदस्य BAAN के चुनावी प्रक्रिया मे भाग ले सकते हैं, इसके अध्यक्ष , सचिव, कोषाध्यक्ष बन सकते हैं । यह शुल्क आजीवन सदस्य बनने के लिए सर्वसम्मति से निर्धारित किया गया है। ये इसलिए भी जरूरी है ताकि संस्था सुचारू रूप से चल सके।
BAAN मानती है की जिस नवोदय ने हमें 7 सालों तक निःशुल्क शिक्षा, भोजन और वस्त्र आदि दिया, हमें क़ाबिल बनाया, तो ऐसे में हमारी ज़िम्मेदारी है की वहाँ से निकालने वाले छात्रों के लिए स्वेक्षा से छोटा सा अंशदान दें ।