BAAN द्वारा आयोजित किए जा रहे ALUMNI FEST 2025 का उद्देश्य क्या है?
वैसे तो एलुमनी फेस्ट का प्राथमिक उद्देश्य आपसी मेलजोल ही होता है। लेकिन इस मेलजोल के बहुआयामी उद्देश्य भी हैं।
जैसे छात्रों के लिए उनके कैरियर से संबंधित कार्यक्रमों के ज़रिए उनके भविष्य को संवारने की कोशिश।
शिक्षित युवक-युवतियों को उनके रोज़गार की अवसर के बारे में बताना और उनको रोज़गार पाने में मदद करना।
विभिन्न क्षेत्रों जैसे चिकित्सा, इंजीनियरिंग, क़ानून, निर्माण, एंटरप्रेन्योर आदि में चुनौती और अवसर के विषय में प्रेजेंटेशन के माध्यम से जानकारी देना ताकि हमारे भाई-बहन अपनी क्षमतानुसार बेहतर निर्णय से ले सकें और हम उनकी मदद कर सकें।
एंटरप्रेन्योर के लिए यह एक अच्छे अवसर की तरह है जहाँ उनको एक ही छत के नीचे समान विजन और बौद्धिक क्षमता वाले लोगों के साथ Connect करने तथा बिजनेस को नई ऊंचाई तक ले जाने का एक बेहतरीन मौका भी है।