कृपया नीचे दिए गए लिंक पर जाकर के रेजिस्ट्रैशन करें
BAAN की मंशा है की बिहार के सभी 39 नवोदय के एलुमनी साथ आएं और आपसी सहयोग के दम पर एक मजबूत संगठन का संचालन करें। सभी नवोदय के एलुमनी इसके सदस्य हों। आपकी जानकारी के लिए आज सभी 39 नवोदय विद्यालयों में BAANके कोऑर्डिनेटर हैं, जिन्हें उनकी सहमति के बाद ही ये जिम्मेदारी दी गई है। हमारा प्रयास है की सभी स्कूल के अपने एलुमनी संगठन लोकतांत्रिक तरीके से चुने जाएं ताकि BAAN का लोकतांत्रिक ढाँचा और मजबूत हो। ताकि पूरा बिहार नवोदय परिवार समावेशी, लोकतांत्रिक और आपसी भाईचारे के अपने नवोदय संकल्प को मजबूत कर सकें।
दोस्तों, कोई भी संस्था एक दिन में नहीं बनती, सालों की अथक साधना के बाद BAAN जैसी संस्था तैयार होती है। हर लोकतांत्रिक संस्था की तरह यहां भी बदलाव और सुधार जैसी प्रक्रिया समय-समय पर जरूरत के हिसाब से सर्वसम्मति से होती हैं और आगे भी होती रहेंगी। इसके लिए जरूरी है कि हम सब एक-दूसरे का हाथ थामें और साथ चलें। BAAN सबों को साथ लेकर चलने और लोकतांत्रिक तरीके से सबके विचारों को समाहित करने के लिए सतत प्रयासरत है।
जय नवोदय, जय BAAN!