BAAN जैसे संस्थान की जरूरत क्यों?

बिहार में लगभग एक दशक से नवोदय से निकले एलुमनी के लिए कई संगठन उभरे, सबों ने अपने ढंग से काम किया। लेकिन संगठित नहीं होने की वजह से वो सीमित इलाकों में सिमट कर रह गए। ऐसे में एक राज्यस्तरीय, व्यापक, लोकतांत्रिक और पारदर्शी संगठन की जरूरत अर्से से महसूस हो रही थी। लगभग ढाई वर्षों तक अलग-अलग स्कूल और एलुमनी के साथ विचार-विमर्श के बाद BAAN (Bihar Alumni Association of Navodaya) का गठन किया गया।

View more questions